अनिल दुजाना के पास थी एके-47, जानिए किसने की मुखबिरी

यूपी एसटीएफ पर अनिल ने फायरिंग की : अमिताभ यश
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) के चीफ और उत्तर प्रदेश पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया, "अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बेहद खूंखार अपराधी था। उसका मुख्य धंधा रंगदारी वसूल करना और फिरौती लेकर हत्या करवाना था। लंबे अरसे से यूपी एसटीएफ उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान शुक्रवार को उससे जुड़ा इनपुट मिला। यूपी एसटीएफ ने मेरठ में उसकी घेराबंदी की। अनिल दुजाना और उसके साथियों ने यूपी एसटीएफ पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई की गई। जिसमें अनिल दुजाना को गोली लगी। यूपी एसटीएफ के जवान अनिल दुजाना को घायल अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। आगे की जानकारी जल्दी साझा की जाएगी।"
वेस्ट यूपी का खूंखार अपराधी था : प्रशांत कुमार
उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया, "अनिल का वास्तविक नाम अनिल नागर था। वह गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले दुजाना गांव का रहने वाला था। इस वजह से लोग उसे अनिल दुजाना बोलते थे। वह पश्चिम उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बना हुआ था। उसके खिलाफ 50 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में उसने गौतमबुद्ध नगर में एक कारोबारी से रंगदारी मांगी थी और एक गवाह को जान से मारने की धमकी दी थी। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने उसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए। उत्तर प्रदेश पुलिस अनिल दुजाना को लगातार तलाश कर रही थी। इसी सिलसिले में शुक्रवार को अनिल दुजाना की घेराबंदी की गई। जिसमें अनिल दुजाना मारा गया है।